पूर्व एमएलसी डॉ यज्ञदत्त शर्मा के निधन पर शोक

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व एमएलसी डॉ यज्ञदत्त शर्मा के निधन पर शोक


प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। चार बार लगातार इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक एमएलसी रहे डॉ. यज्ञदत्त शर्मा (82) का आज निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनको उपचार के लिए मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां बृहस्पतिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र से चार बार विधान परिषद सदस्य चुने गए डॉ यज्ञदत्त शर्मा के निधन की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति व निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने गहरा दुःख व्यक्त किया। इस सूचना से यमुनापार के जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्य, राजेश शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया।

प्रयागराज के मीरापुर निवासी डॉ यज्ञदत्त शर्मा भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक एमएलसी के लिए निर्वाचित हुए। पांचवीं बार वह सपा के डॉ. मान सिंह यादव से पराजित हो गए। अप्रैल 2019 में उनकी पत्नी निर्मला शर्मा का भी निधन हो गया था। 1996 में सपा प्रत्याशी रमेश चंद्र श्रीवास्तव को लगभग पांच हजार वोटों से हराकर डॉ. यज्ञदत्त शर्मा उच्च सदन में पहुंचे और फिर पलटकर नहीं देखा। जीत की गारंटी बन चुके डॉ शर्मा ने दूसरा चुनाव 2002 में जीता। इस चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को लगभग 7500 मतों से हराया।

2008 में उनका मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. बाबूलाल तिवारी से हुआ। कड़े मुकाबले में डॉ. यज्ञदत्त ने जीत की हैट्रिक लगाई। वर्ष 2014 के चुनाव में उनका मुकाबला एक बार फिर डॉ. बाबूलाल तिवारी से हुआ, लेकिन इस बार डॉ. बाबूलाल तिवारी बसपा का समर्थन लेकर मैदान में उतरे थे। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और यज्ञदत्त द्वितीय वरीयता के मत पाकर 4,732 मत से विजयी घोषित किए गए। लेकिन डॉ. यज्ञदत्त शर्मा इस बार चुनाव हार गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story