इविवि एवं एमएलएन मेडिकल कॉलेज के बीच हुआ एमओयू

WhatsApp Channel Join Now
इविवि एवं एमएलएन मेडिकल कॉलेज के बीच हुआ एमओयू


प्रयागराज, 20 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और एमएलएन मेडिकल कॉलेज के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया। इसके तहत इविवि और एमएलएन मेडिकल कालेज मिलकर शोध, शिक्षा और रोजगार के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे।

मंगलवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की उपस्थिति में रजिस्ट्रार प्रो. एन.के. शुक्ला और एमएलएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. वत्सला मिश्रा ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू अगस्त 2024 से पाँच वर्षों की अवधि के लिए वैध रहेगा। इसे आपसी सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस समझौते के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय और एमएलएन मेडिकल कॉलेज मिलकर नया पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। इसके साथ ही, शिक्षक और विद्यार्थी भी एक-दूसरे संस्थान में जाकर पठन-पाठन कर सकेंगे। दोनों शिक्षण संस्थानों के शिक्षक मिलकर शोधकार्य कर सकेंगे। वहीं, दोनों संस्थान आपसी सहयोग से शिक्षा सम्बंधी तकनीक सत्र, अंतरराष्ट्रीय वर्कशाप और सेमिनार आदि करेंगे। दोनों संस्थान विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और रोजगार के मौके उपलब्ध करवाएंगे। एलएमएन मेडिकल कॉलेज और इविवि कर्मियों के लिए अल्पावधि और दीर्घकालिक सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू करेंगे। इसके साथ ही दोनों संस्थानों के शिक्षक और विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए संयुक्त रूप से कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। दोनों संस्थाओं के शिक्षक पीएचडी और शोध परियोजनाओं में मिलकर कार्य कर सकेंगे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने कहा कि यह उपलब्धि हमारी कुलपति प्रो. संगीता के समर्पित प्रयासों से सम्भव हुआ है। उनकी दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता इसे सफल बनाने में सहायक रही है। इविवि के डीन शोध (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. एस.आई. रिजवी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story