राजर्षि टंडन मुक्त विवि एवं डायट में शोध व नवाचार के लिए एमओयू

WhatsApp Channel Join Now
राजर्षि टंडन मुक्त विवि एवं डायट में शोध व नवाचार के लिए एमओयू


प्रयागराज, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन, शोध एवं नवाचार के लिए बुधवार को एमओयू हुआ।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य-उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस बात पर भी सहमति बनी कि भविष्य में ‘एन0ई0पी0 2020’ के सफल क्रियान्वयन हेतु समेकित शिक्षक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों पर संकाय सदस्यों की अभियोग्यताओं का आदान-प्रदान, शोध तथा नवाचार के क्षेत्र से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन, डाटा संकलन के साथ-साथ शोध प्रक्रिया सम्पादन गतिविधियों का आयोजन सम्मलित होगा। उन्होंने बताया कि कुलपति ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सतत एवं समावेशी शिक्षा के सृजन हेतु बालिका शिक्षा सम्वर्धन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पीआरओ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डे, प्रो एस कुमार, प्रो सत्यपाल तिवारी तथा प्राचार्य-उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजेंद्र प्रताप, डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप, श्रीमती ऋचा राय, रेखा राम, डॉ अमित सिंह, सतीश चंद्र यादव, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story