बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और सीएसजेएमयू शोध पर साथ करेंगे कार्य

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और सीएसजेएमयू शोध पर साथ करेंगे कार्य


- दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुआ एममओयू, सांस्कृतिक रिश्ते भी होंगे मजबूत

कानपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) तकनीक के साथ शोध कार्यों को लगातार बढ़ावा दे रहा है। इसके चलते बराबर विदेशों के विश्वविद्यालयों से समझौता ज्ञापन भी हो रहा है। इसी कड़ी में अब बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ सीएसजेएमयू ने एमओयू किया है और दोनों विश्वविद्यालय शोध पर साथ मिलकर कार्य करेंगे। इससे जहां सांस्कृतिक रिश्तों में मजबूती मिलेंगी तो वहीं दोनों देश के छात्र लाभान्वित होंगे।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अंतरराष्ट्रीय सम्बंध एवं अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ के निरंतर प्रयासों से बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया गया है। एक अकादमिक कार्यक्रम में सीएसजेएमयू के डीन, इंटरनेशनल रिलेशन और अकादमिक कॉपरेशन सेल प्रो सुधांशु पांड्या एवं कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव एवं यूआईईटी के अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ संदेश गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के अधिकारियों ने अपने संयुक्त बयान में बताया है कि इस एमओयू के तहत हायर एजुकेशन में रिसर्च और अकादमिक डेवलपमेंट में स्टूडेंट्स साथ मिलकर कार्य करेंगे।

विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इंटरनेशनल मैप पर विवि की प्रगति के बारे में गुरुवार को बताया कि अभी कुछ और विवि के साथ सीएसजेएमयू करार करने जा रहा है। हमारी कोशिश है विवि के छात्रों को ग्लोबल मैप पर किसी भी प्रकार की कमी न रहने पाए। बांग्लादेश के साथ हुए एमओयू से दोनों देशों के छात्रों को सांस्कृतिक रिश्तों में प्रगाढ़ता के साथ अकादमिक क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।

डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बांग्लादेश का अग्रणी विश्वविद्यालय

इंटरनेशनल रिलेशन और अकादमिक कॉपरेशन सेल, सीएसजेएमयू के डीन प्रो सुधांशु पांड्या ने बताया कि बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी वहां के अग्रणी विश्वविद्यालय में से एक है जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा भी है। डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से चेयरमैन डॉ सबूर खान, चेयरमैन एवं प्रो सैयद अख्तर होसेन, प्रोफेसर एवं डीन फैकल्टी ऑफ साइंस एवं टेक्नॉलजी तथा सैफुल इस्लाम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों में की जा रही रिसर्च और संचालित विविध कोर्सो के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से हस्ताक्षरित प्रतियां दिखा कर एम0ओ0यू0 की घोषणा की गई। कुलपति ने बताया कि इस एम0ओ0यू के होने से दोनों देशों विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं लेक्चर सीरीज, संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम, फैकल्टी एक्चेंज प्रोग्राम, स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोगाम आदि विषयों पर पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च भी कर सकते है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही अकादमिक गतिविधियों एवं शोधों से अवगत कराया साथ ही साथ उन्होने भरोसा दिलाया कि वह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के हित में हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे जिससे इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से दोने तरफ के छात्र तथा शिक्षक पूर्णतः लाभान्वित हो सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story