मेरठ में सड़क दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार की मौत
मेरठ, 13 नवम्बर (हि.स.)। खरखौदा में मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
बुलंदशहर जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के किसौली गांव निवासी नरेन्द्र पुत्र जीत सिंह रविवार की देर रात मोटरसाईकिल से बुलंदशहर से लोहियानगर थाना क्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव में आ रहा था। जैसे ही वह मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग से कस्बा खरखौदा की ओर चला तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर होने के कारण नरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सोमवार को मृतक के परिजन खरखौदा थाने पहुंचे। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन की तलाश शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।