कानपुर : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
कानपुर,06 अगस्त(हि.स.)। सचेंडी थाना क्षेत्र में रायपुर बॉर्डर गांव के पास मंगलवार को पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरा रहे एक युवक की बेकाबू ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की मोटरसाइकिल एवं ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र के कटरा भैसोर गांव निवासी विवेक कुमार(25) पुत्र विनोद कुमार मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए रायपुर बॉर्डर गांव स्थित श्री दुधामाता फ्यूल पेट्रोल पंप पर गया। जहां पेट्रोल भराते समय उसकी मोटरसाइकिल में एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विवेक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल विवेक कुमार को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी कुछ देर में मौत हो गई। उधर खबर मिलते ही मृतक विवेक कुमार के परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।