रजवाहे की पटरी पर बनी सड़क धंसी, मोटरसाइकिल सवार की रजवाहे में गिरने से मौत

रजवाहे की पटरी पर बनी सड़क धंसी, मोटरसाइकिल सवार की रजवाहे में गिरने से मौत
WhatsApp Channel Join Now
रजवाहे की पटरी पर बनी सड़क धंसी, मोटरसाइकिल सवार की रजवाहे में गिरने से मौत


मेरठ, 14 दिसम्बर (हि.स.)। जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार को रजवाहे की पटरी पर बनी सड़क धंसने से वहां से गुजर रहा युवक मोटरसाइकिल समेत रजवाहे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके विरोध में लोगों ने शव को रखकर जाम लगा दिया।

जानी थाना क्षेत्र से गुजर रहे जचपुर रजवाहे की पटरी बहुत जर्जर हो गई थी। इस पटरी पर सड़क बनी हुई है। लोग बार-बार सिंचाई विभाग से इस पटरी को ठीक करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए थे। गुरुवार को जानी थाना क्षेत्र के पूठरी गांव निवासी नीरज मोटरसाइकिल से रिठानी स्थित डाइंग फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह बागपत रोड पर कलंजरी से चजपुर रजवाहे पर पहुंचा तो अचानक रजवाहे की पटरी नीचे बैठ गई। इससे सड़क भी धंस गई और नीरज मोटरसाइकिल समेत रजवाहे में गिर गया। रजवाहे में ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने नीरज को बाहर निकाला और परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार सड़क ठीक करने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तहसील और जानी थाना प्रभारी प्रजंत त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। ग्रामीण सिंचाई अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। अधिकारियों ने पटरी की मरम्मत का आश्वासन दिया तो लोगों ने जाम खोल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story