ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
कानपुर,10 नवम्बर (हि.स.)। चकेरी रेलवे स्टेशन मोड़ के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि नरवल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी सुनील कुमार 35 वर्ष गुरुवार को मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। रास्ते में चकेरी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में उसकी मोटरसाइकिल आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले विधिक कार्रवाई की। उधर खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।