डंपर से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार की मौत
बाराबंकी।17 फरवरी (हि स)। थाना कोठी क्षेत्र में डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो छात्राएं गिरकर मामूली चोटिल हो गई।
शनिवार को दोपहर सादुल्लापुर मोड़ के पास डफरपुर निवासी मन्नू लाल की पुत्री रीचा 10 वर्ष व रिया 11 वर्ष जीडीएलबी इण्टर कालेज से पढाई करने के बाद ढेड़हा पट्टी अपनी सहेली के यहां निमंत्रण में गई थी। वहाँ से अपने घर लालगंज रायबरेली निवासी गोपाल सिंह 22 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से वापस आ रही थी। रास्ते में सादुल्लापुर मोड़ के पास खड़े चार पहिया वाहन चालक ने अपनी गाड़ी का दरवाजा खोल दिया । अचानक दरवाजा खुलने से मोटरसाइकिल में लगी दरवाजे की टक्कर से मोटर साइकिल सवार डम्फर में घुस गया। जिसमें दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत सीएचसी कोठी पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डम्फर भी कब्जे में ले लिया गया है।
हिदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।