लखनऊ में मोती झील और जमुना झील को नवजीवन देने की तैयारी 

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में मोती झील और जमुना झील को नवजीवन देने की तैयारी 


लखनऊ, 26 नवम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रसिद्ध झीलों में शामिल मोती झील और जमुना झील को नवजीवन देने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को लखनऊ के प्रमुख अधिकारियों ने झीलों की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, मंडलायुक्त डाॅ. रौशन जैकब, नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रजीत सिंह ने जमुना झील पर पहुंचकर वहां आसपास रहने वाले लोगों से वार्ता की। लोगों ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष को बताया कि झील में गंदा पानी आ रहा है। इससे बदबू बनी रहती है। बदबू के अलावा झील के चारों गंदगी का अंबार है।

जमुना झील की जमीन की पैमाइश कराने के बाद उसके नाप बराबर क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण कराने का मंडलायुक्त ने निर्देशित किया। इसके बाद अधिकारियों ने मोती झील का रुख किया। जहां आवासीय मकानों से आने वाले कूड़ा करकट और मवेशियों के झील के आसपास गंदगी करने का विषय सामने आया।

मोती झील से सड़क मार्ग की ओर अतिक्रमण देखकर मंडलायुक्त ने नगर निगम के नगर आयुक्त इन्द्रजीत को रास्ता साफ कराने के निर्देश दिये। वहीं मोती झील के पौराणिक महत्व की जानकारी लेते हुए गंदगी को दूर कर सौन्दर्यीकरण के लिए निर्देश दिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने दोनों झीलों के आसपास अतिक्रमण को हटवाने के लिए जोन स्तर पर कार्रवाई करने को कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story