भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को मातृ शोक, केंद्रीय राज्यमंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को मातृ शोक, केंद्रीय राज्यमंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को मातृ शोक, केंद्रीय राज्यमंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि


मीरजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह की माता के निधन पर बुधवार को उनके पार्थिव शरीर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पडरी थाना क्षेत्र के डगमगपुर के पास सिंधोरा गंगा घाट पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा के संरक्षक लालबहादुर सिंह की माता पार्वती देवी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अंत्येष्ठि स्थल पर पहुंच कर स्वर्गीय पार्वती देवी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मृतका के पुत्र पूर्व जिलाध्यक्ष को ढांढस बंधाया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद रामसकल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश पटेल, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामलोटन बिंद, राष्ट्रीय महासचिव मेघनाथ पटेल, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story