मां-बाप ने पांच लाख में किया बेटी का सौदा, पुलिस से हुई शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
मां-बाप ने पांच लाख में किया बेटी का सौदा, पुलिस से हुई शिकायत


रायबरेली, 16 सितम्बर (हि. स.)। एक किशोरी ने अपने ही मां बाप पर उसे बेंचने का आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि उसके मां बाप अधेड़ से उसका पांच लाख रुपए में सौदा कर रहे हैं। उसने घर से भागकर पड़ोस में शरण ली है। सोमवार को मिली इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे नौहर मजरे बाबूगंज की रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी ने सोमवार को कोतवाली में एक ऐसी तहरीर दी कि हर कोई हैरान रह गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। किशोरी का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस वे में एक अधेड़ काम करता है, जो अक्सर उसके घर आता जाता है। आरोप है कि शनिवार की रात वह अधेड़ उसके घर आया था। जिससे उसके माता पिता दोनों उसका पांच लाख रूपए में बेचने का सौदा कर रहे थे। इस बातचीत को किशोरी ने सुन लिया। उसके अगले दिन रविवार की सुबह किशोरी मौका पाकर अपने घर से भागकर पड़ोस के गांव गोपापुर निवासिनी एक परिचित महिला के घर पहुंची और उसको पूरी घटना से अवगत कराया।

सोमवार को किशोरी कोतवाली पहुंची और पूरे प्रकरण की लिखित तहरीर दी है। किशोरी का यह भी कहना है कि यदि वह अपने मां बाप के पास गई तो उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। किशोरी की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में असलियत का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी। किशोरी की सुरक्षा के लिए हिदायत दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story