मां भीमचंडी देवी का अवतरण दिवस धूमधाम से मना,बृहद शृंगार

WhatsApp Channel Join Now
मां भीमचंडी देवी का अवतरण दिवस धूमधाम से मना,बृहद शृंगार


मां भीमचंडी देवी का अवतरण दिवस धूमधाम से मना,बृहद शृंगार


—दरबार में सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

वाराणसी,22 अगस्त(हि.स.)। पंचक्रोशी परिक्रमा के द्वितीय पड़ाव भीमचंडी स्थित मां भीमचंडी का जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। माता रानी के अवतरण दिवस पर मंदिर के गर्भगृह से लेकर पूरे परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया। अवतरण दिवस की शुरुआत श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ से हुई। इसके पहले भोर में माँ भीमचंडी देवी का भव्य शृंगार किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी संजय मिश्रा ने मां के विग्रह को गंगाजल से स्नान कराकर नवीन चुनरी धारण कराया। इसके पश्चात मां को बेला, गुलाब, चंपा, चमेली अड़हुल के फूलों से भव्य शृंगार कर पूरी हलवा का भोग लगाया और महाआरती की। इसके पश्चात समारोह के संरक्षक गोपाल मिश्रा के देखरेख में भजनों की प्रस्तुति हुई। नगर के कलाकारों ने मां के चरणों में अपनी भावांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन पंडित अमित कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर गोपाल मिश्रा ने बताया कि मां भीम चंडी देवी मंदिर सिद्ध शक्तिपीठ है और पंचक्रोशी परिक्रमा का यह दूसरा पड़ाव है । कहा जाता है कि मां का दर्शन-पूजन करने से हमेशा विजय की प्राप्ति होती है। मां के जन्मोत्सव पर अपराह्न बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story