ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत, एक घायल

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now


ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत, एक घायल


बाराबंकी, 02 जनवरी (हि.स.)। कुर्सी थाना क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को एक बेकाबू ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी चला रहा युवक को मामूली चोटें आई हैं।

थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ के थाना सरोजनीनगर निवासी 55 वर्षीय सिराज अहमद अपनी पुत्री उजमा (23) और नातिन आयत (03) को स्कूटी में बैठाकर उसके ससुराल जा रहे थे। लखनऊ-महमूदाबाद रोड पर ग्राम अनवारी के निकट पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी चला रहे सिराज दूसरी ओर दूर जा गिरे। हादसे में उजमा उसकी बेटी आयत के ऊपर से ट्रक गुजरते हुए निकल गया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। सिराज को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। केस दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story