ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार मां-बेटी की मौत, ससुर घायल
फिरोजाबाद, 04 मई (हि.स.)। टूंडला-फिरोजाबाद हाईवे पर शनिवार शाम ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि ससुर घायल हो गए। पुलिस ने घायल ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव हलपुरा निवासी महादेव प्रसाद शनिवार शाम पुत्रवधू शकुंतला (35) व नातिन नाभ्या (12) के साथ अपनी मोपेड पर सवार होकर टूंडला से वापस अपने गांव जा रहे थे। उनकी मोपेड जैसे ही थाना टूंडला क्षेत्र के गांव हजरतपुर के निकट स्थित एक ढाबा के समीप पहुंची तभी मोपेड में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मोपेड सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं ससुर महादेव दूसरी ओर गिरे और गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा व राजा का ताल चौकी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल महादेव ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनके पुत्र नरेंद्र कुमार की भी मृत्यु हो गई थी। वह पुत्रवधु और नातिन को मोपेड पर बिठाकर घर लेकर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। पुत्रवधु और नातिन सड़क की ओर गिर गए थे, जिन्हें ट्रक ने कुचल दिया।
इस संबन्ध में थाना टूंडला इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।