प्रयागराज: सड़क हादसे में मां—बेटी की मौत, पति घायल
प्रयागराज, 04 नवम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सराय इनायत थानान्तर्गत बगई कला गांव के पास हाईवे पर मंगलवार को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मां—बेटी की मौत हो गई। हादसे में पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मां—बेटी के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावन ने बताया कि झूंसी थाना क्षेत्र के मुरार पट्टी गांव निवासी मनीष यादव मंगलवार को अपनी 28 वर्षीय पत्नी मोनी यादव और बेटी हीरा यादव 14 माह को लेकर अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला। रास्ते में सरायइनायत थाना क्षेत्र के बगई कला गांव के समीप हाइवे पर उसकी मोटर साइकिल में किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मनीष यादव की पत्नी मोनी यादव एवं बेटी हीरा यादव की मौत हो गई और मनीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे में घायल मनीष यादव को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में तहरीर लेकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

