देवरिया: करंट की चपेट में आने से मां की मौत, बेटी झुलसी

देवरिया: करंट की चपेट में आने से मां की मौत, बेटी झुलसी
WhatsApp Channel Join Now
देवरिया: करंट की चपेट में आने से मां की मौत, बेटी झुलसी


देवरिया, 05 मार्च (हि.स.)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से मां और बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार के लोगों ने इलाज के लिए दोनों को रुद्रपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बरई टोला के रहने वाली शकुन्तला (40) मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जर को बिजली बाेर्ड में लगाते वक्त उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गयी। चीख सुनकर मां को बचाने पहुंची बेटी भी करंट की चपेट में आ गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह दोनों को छुड़वाया और इलाज के लिए रुद्रपुर सीएससी पर भर्ती कराया। चिकित्सक ने शकुन्तला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story