मोटे अनाजों की बुआई के लिए निकाली गई किसान जागरूकता रैली, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

मोटे अनाजों की बुआई के लिए निकाली गई किसान जागरूकता रैली, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी
WhatsApp Channel Join Now
मोटे अनाजों की बुआई के लिए निकाली गई किसान जागरूकता रैली, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी


मोटे अनाजों की बुआई के लिए निकाली गई किसान जागरूकता रैली, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी


फतेहपुर, 29 फरवरी (हि.स.)। जिले में मोटे अनाज रागी, सावाँ, कोदो, संकर ज्वार व बाजरा का बोये जाने वाले क्षेत्रफल व उत्पादन को बढावा दिये जाने के लिए गुरुवार को मिलेट्स व श्री अन्न जनपद स्तरीय जागरूकता रोड शो को मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मिलेट्स व श्री अन्न जागरूकता रोड शो रैली के रूट-1 प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल, बाकरगंज, पक्का तालाब से ओम घाट तक एवं रूट-2 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल, बाकरगंज होते हुए लोधीगंज वाया तहसील परिसर खागा एवं रूट-3 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल से नऊवाबाग होते हुए कैची मोड से तहसील परिसर बिन्दकी तक मिलेट्स रोड शो का आयोजन कर कृषकों एवं जनमानस को मोटे अनाज बोये जाने एवं उसके प्रयोग के लाभ से जागरूक किया गया है।

मिलेट्स रोड शो आयोजन के दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं बिन्दकी सहित अन्य अधिकारी, समस्त विभागीय कर्मचारी एवं भारी संख्या में कृषक बन्धुओं द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स जागरूकता रोड शो में प्रतिभाग किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story