आजाद भारत की सबसे युगांतकारी और अभूतपूर्व तारीख 5 अगस्त : नन्दी

WhatsApp Channel Join Now
आजाद भारत की सबसे युगांतकारी और अभूतपूर्व तारीख 5 अगस्त : नन्दी


-कुछ तारीखों से समाज व राष्ट्र नई करवट लेता है

प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। सामान्यतः तारीखें इतिहास के पन्नों का मात्र हिस्सा होती हैं, किंतु कुछ तारीखों से समाज और राष्ट्र नई करवट लेता है। अनुच्छेद 370 के उन्मूलन की तारीख 5 अगस्त, 2019 आजाद भारत की सबसे युगांतकारी और अभूतपूर्व तारीख है।

आज धरती का स्वर्ग मानो पुस्तकों से यथार्थ की जमीन पर आकार ले रहा है। एक जमाने में दहशत के साये में जकड़ा कश्मीर आज पर्यटन एवं प्रगति का वाहक बन रहा है। यह आज राष्ट्र की मुख्यधारा और विकास यात्रा के साथ लयबद्ध भी है।

सांस्कृतिक और वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आज कश्मीर दुनिया के सबसे मनोहारी एवं आकर्षक स्थल के रूप में ख्यातिलब्ध और स्थापित हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के भीतर डेस्टिनेशन वेडिंग के आह्वान से प्रेरित होकर मैंने भी अपने सुपुत्र के विवाह स्थल के रूप में इस मनोरम स्थल का चयन किया था।

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि आप सभी से अपने अनुभव साझा करते हुए यही कह सकता हूं कि आज का कश्मीर अप्रतिम, अद्भुत और अकल्पनीय है। उन्होंने कहा कि ’वेड इन इंडिया’ अपनी धरती पर अपनों के साथ सुखद स्मृतियों को सहेजने का स्वर्णिम अवसर है। यह प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के अखंड संकल्प की सिद्धि है। राष्ट्रीय स्वप्न के साकार होने के पांच वर्ष की पूर्णता और कश्मीर को नई बुलंदियों को स्पर्श करने की हृदय से शुभकामनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story