औचक निरीक्षण में 100 से अधिक अध्यापक मिले अनुपस्थित

औचक निरीक्षण में 100 से अधिक अध्यापक मिले अनुपस्थित
WhatsApp Channel Join Now
औचक निरीक्षण में 100 से अधिक अध्यापक मिले अनुपस्थित


औचक निरीक्षण में 100 से अधिक अध्यापक मिले अनुपस्थित


जौनपुर, 28 जून (हि.स.)। जनपद में आज औचक निरीक्षण के दौरान सौ से अधिक अध्यापक अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स/जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को जनपद में कार्यरत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, डायट प्रवक्ता, जिला समन्वयक, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 द्वारा 1368 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में 04 प्रधानाध्यापक, 51 सहायक अध्यापक, 39 शिक्षामित्र, 8 अनुदेशक एवं 2 अनुचर अनुपस्थित पाये गये। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये समस्त कार्मिकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story