मुरादाबाद जिले में 7385 शिक्षक मतदाता बने

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद जिले में 7385 शिक्षक मतदाता बने


जिला उप निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य निर्वाचन हेतु मुरादाबाद जिला प्रशासन 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम करेगा। मुरादाबाद जिले में 7385 शिक्षक मतदाता इस बार बनाए गए हैं। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मुरादाबाद और बरेली मंडल के 9 जनपदों के शिक्षक मतदाता मतदान करते हैं।

जिला उप निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम ने शनिवार को बताया कि शिक्षक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र बरेली-मुरादाबाद के लिए मुरादाबाद जनपद में दावे और आपत्तियों का निस्तारण लगभग पूरा कर लिया है। इस मामले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा।

एडीएम प्रशासन ने आगे बताया कि मुरादाबाद सदर तहसील क्षेत्र से 4590 शिक्षक मतदाता, कांठ तहसील क्षेत्र के 957, ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के 959 और बिलारी तहसील क्षेत्र के 879 मतदाता शामिल है सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story