विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा का अंदरूनी कलह न दिखे तो बेहतर होगा : मायावती
लखनऊ,28 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (बसपा) मायावती ने रविवार को भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा का अंदरूनी कलह नहीं दिखनी चाहिए।
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। हालांकि यह सत्र भी संक्षिप्त ही होगा, किन्तु भाजपा में जारी घमासान व इनकी अंदरूनी लड़ाई सदन में भी हावी न होकर जन व प्रदेशहित में कार्यों का निर्वहन हो तो बेहतर होगा।
आगे मायावती ने कहा कि यूपी में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है, जिनके प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिन्तनीय। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाय सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व बिगड़ी कानून-व्यवस्था से त्रस्त लोगों के जीवन सुधार पर ध्यान दे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।