बंदर और कुत्ते बन रहे लोगों की जान के दुश्मन, सपा विधायक ने दिया ज्ञापन

बंदर और कुत्ते बन रहे लोगों की जान के दुश्मन, सपा विधायक ने दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
बंदर और कुत्ते बन रहे लोगों की जान के दुश्मन, सपा विधायक ने दिया ज्ञापन


मेरठ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ में आवारा कुत्ते और बंदर लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। आए दिन बंदर और कुत्तों द्वारा लोगों को घायल किया जा रहा है। मंगलवार को सरधना के सपा विधायक ने नगर आयुक्त से मिलकर आवारा कुत्तों और बंदरों से लोगों को निजात दिलाने की मांग उठाई।

शहर की जनता इन दिनों आवारा कुत्तों और बंदरों के आंतक के साए में जीने को मजबूर है। रोजाना रिहायशी इलाकों में आवारा कुत्ते और बंदर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों की शिकायत पर नगर निगम बार-बार इन्हें पकड़ने के दावे तो करता है, लेकिन लोगों को इनसे राहत नहीं मिल रही। मंगलवार को सपा विधायक अतुल प्रधान ने नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा को ज्ञापन देकर आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़वाने की मांग उठाई।

विधायक ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों का का प्रकोप बना हुआ है। लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो रहा है। आए दिन कुत्ते और बंदर लोगों को काट रहे हैं। मेरठ शहर के पल्लवपुरम, साकेत, बेगमबाग, मोदीपुरम, जैदी नगर सोसाईटी, आरटीओ, थापर नगर, श्याम नगर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, पाण्डव नगर, खैर नगर आदि क्षेत्रों में रोज ये घटनाएं हो रही हैं। नगर आयुक्त ने सपा विधायक को जल्दी ही बंदरों और कुत्तों को पकड़वाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story