नौबस्ता में बंदर को गोली मारकर दफनाया, पुलिस ने शव निकलवाया
कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक बंदर को गोली मार दी और शव दफना दिया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी आशुतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि वाई ब्लॉक के रहने वाले अंजनी मिश्रा ने बताया कि हमारे मोहल्ले के रहने वाले तीन दबंगों ने एक बंदर को गोली मार दी। इसके बाद उसके शव को दफना दिया। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने अंजनी मिश्रा के साथ मारपीट की। पुलिस ने मौके पर जाकर दफन हुए मृत बंदर के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल तहरीर के आधार पर आरोपित सुरेन्द्र सिंह चौहान, सोनी, अखण्ड प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।