राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले वक्फ संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे : मोहसिन रज़ा

WhatsApp Channel Join Now
राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले वक्फ संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे : मोहसिन रज़ा


लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा ने बयान जारी कर वक्फ संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वालों को आड़े हाथ लिया है। मोहसिन रज़ा ने कहा कि आज सारा विपक्ष वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ खड़ा है। इस मामले को लेकर वे लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। आप जाइए लेकिन आप न्यायालय पर विश्वास कब करते हैं। शाहबानों के मामले में आप लोग न्यायालय के फैसले को पलटने का कार्य किए थे। कांग्रेस सरकार ने ही किया था।

पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि आज अगर लोगों को न्याय के लिए, मुस्लिम समाज के उत्थान और मुस्लिम समाज के गरीबों के कल्याण के लिए यदि मोदी सरकार यह संशोधन लेकर आई है तो फिर आप उसे चुनौती देने पहुंच गए। हमने अपनी बहनों को तीन तलाक की बेड़ियों से आजाद किया, आपने उसके खिलाफ भी याचिकाएं दायर कीं। वहां आपको क्या मिला था। आप वहां भी राजनीतिक रोटियां सेंकने गए थे। आपको समझना चाहिए कि इससे किसी मुसलमान को नुकसान नहीं होने जा रहा है। बल्कि आपकी जवाबदेही तय हाे रही है और आप एक्सपोज हो रहे हैं। इसीलिए आप बौखलाए हैं। राजनीति मत कीजिए। देश में पहली बार गरीब मुसलमानों की कोई सरकार चिंता कर रही है। उसे करने दीजिए।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story