सिर्फ जनता के बारे में सोचते हैं मोदी-योगी : रविकिशन

WhatsApp Channel Join Now
सिर्फ जनता के बारे में सोचते हैं मोदी-योगी : रविकिशन


गोरखपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। मानसरोवर रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जैसे लोग सदियों में अवतरित होते हैं। दोनों नेतृत्वकर्ता निस्वार्थ त्यागी हैं जो सिर्फ जनता के बारे में सोचते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उप्र. और गोरखपुर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद पवन त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/दिलीप

Share this story