युवाओं को आगे बढ़ाना मोदी-योगी का सपना: रविकिशन
गोरखपुर, 03 मार्च (हि.स.)। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह को रविवार को सम्बोधित करते हुए सांसद रविकिशन ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का सपना युवाओं को आगे बढ़ाने का है।
उन्होंने कहा कि अब युवाओं को समय के अनुरूप तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी जिस गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं, उस पीठ से संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक क्रांति का सूत्रपात किया था। शिक्षा का प्रसार करना उन्हें विरासत में मिला है।
सीएम की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है शिक्षा की गुणवत्ता : अपर मुख्य सचिव
आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) दीपक कुमार ने बताया शिक्षा की गुणवत्ता मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि आज वितरित किए जा रहे 1500 टैबलेट और 3000 स्मार्टफोन की कुल लागत 5 करोड़ रुपये है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।