पूरी दुनिया में बज रहा मोदी का डंका : मेनका गाँधी

WhatsApp Channel Join Now
पूरी दुनिया में बज रहा मोदी का डंका : मेनका गाँधी






सुलतानपुर,10 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी अपने 10 दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 9 जन-सभाओं को संबोधित किया।श्रीमती गांधी ने नौगवां रायतासी, सरकौड़ा,बहुबरा,,मऊ,

समरथपुर, महुली में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा मैं सांसद नहीं आपकी मददगार बनकर आई हूं। लोकतंत्र की असली मालिक जनता होती हैं। सांसद आपका सेवक होता हैं। मैंने हमेशा सेवा की राजनीति की हैं। मेरा मिशन आपकी जिंदगी को बेहतर व खुशहाल बनाना है। आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का डंका बज रहा है।

श्रीमती गांधी ने कुड़वार, बल्दीराय और पीपरपुर मंडल के कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद करते हुए चुनाव जीतने के टिप्स दिया। कहा भाजपा कार्यकर्ता 365 दिन 24 घंटे काम करता है। हर बूथ पर 425 वोट पाने के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में जुट जांए । लाभार्थियों की बड़ी संख्या है। सभी से संपर्क व संवाद बनाए रखें।

उन्होंने कहा मैं सबका भला करना अपना फर्ज समझती हूं। आपने मुझे ताकत दी है। इस ताकत को हम सूत समेत वापस करेंगे। उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा आपकी मेहनत और हमारी नौवीं जीत देश में इतिहास बनाएगी।

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा नेता डीएस मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह बबलू, जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला ने संबोधित किया और लोगों से रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का आवाह्न किया। विभिन्न कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, बलराम मिश्रा,विकास शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य जफर खान,बबिता तिवारी, अशोक सिंह,अशोक यादव, दिनेश चौरसिया, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story