मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी पहुंच रही जनता के दरबार : सत्यदेव पचौरी

मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी पहुंच रही जनता के दरबार : सत्यदेव पचौरी
WhatsApp Channel Join Now
मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी पहुंच रही जनता के दरबार : सत्यदेव पचौरी


कानपुर, 10 दिसम्बर(हि.स.)। बीते 70 सालों में सरकारों ने देश की जनता की बेसिक जरूरतों को न तो समझा और न ही पूरा किया। पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर देश में चल रही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी जनता के दरवाजे तक पहुंच रही है।

यह बात रविवार को कानपुर नगर निगम द्वारा कैंट विधानसभा के वार्ड 47 सुजानपुर में स्थित मां दुर्गा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने कही।

उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर देश में चल रही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का आयोजन शहर में नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी,आवेदन तथा उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। इन कैम्पों में भाजपा के कार्यकर्ता भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।

सांसद पचौरी ने यह भी बताया कि यात्रा कानपुर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रही है तथा स्टॉल लगाकर योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे है, इनमें प्रमुख रूप में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना जैसे अनेको योजनाओं के निःशुल्क आवेदन कराए जा रहे हैं।

सांसद पचौरी ने नगर वासियों की अपील की कि वह इस यात्रा में सहभागी बनकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लें तथा जो असहाय व्यक्ति हैं उनका भी सहयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान एम.एल.सी.एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया, पार्षद निर्देश सिंह चौहान,महामंत्री राम बहादुर यादव, मण्डल अध्यक्ष राकेश बाजपेई,वार्ड मित्र संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story