ओबीसी और एससी के आरक्षण की रक्षा मोदी की गारंटी : धर्मपाल सिंह

ओबीसी और एससी के आरक्षण की रक्षा मोदी की गारंटी : धर्मपाल सिंह
WhatsApp Channel Join Now
ओबीसी और एससी के आरक्षण की रक्षा मोदी की गारंटी : धर्मपाल सिंह


कानपुर, 08 मई (हि.स.)। सपाई और कांग्रेसी गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं को कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार से हड़पने का मंसूबा पाले हुए हैं। यह लोग पिछड़ों और अनुसूचित वर्ग से आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते ऐसा असंभव है। पिछड़ों और अनुसूचित जाति के आरक्षण की रक्षा मोदी की गारंटी है। इसलिए मोदी की गारंटी लेकर हमें प्रत्येक बूथ तथा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है। यह बातें बुधवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कही।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को उन्नाव, कानपुर, इटावा तथा कन्नौज में लोकसभा संचालन समिति, लोकसभा व विधानसभा के प्रभारी व संयोजकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता को आर्थिक व सामाजिक रुप से सबल भी किया गया है और देश के सांस्कृतिक गौरव की यात्रा भी शुरु हुई है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा, गुंडागर्दी से मुक्त हुआ है। बहन, बेटियां, घर, खेत खलिहान सुरक्षित हुए है। देश व प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण से देश आनंदित है। संस्कृति केंद्रों और आस्था के केंद्रों के विकास से राष्ट्र का स्वाभिमान जागृत हुआ है।

विजय का आधार है बूथ समिति की मजबूत संरचना

आगे कहा कि मतदाताओं तक परिवार पर्ची, वोटर पर्ची तथा मोदी का पत्र लेकर हर घर की दहलीज तक पहुंचना है। बूथ की विजय के लिए बूथ की टीम पन्ना प्रमुखों सहित सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की योजनाओं व ऐतिहासिक निर्णय को प्रत्येक घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव में दायित्व सुनिश्चित कीजिए। प्रत्येक संगठनात्मक जिम्मेदारी को समर्पण, सहयोग व सामंजस्य के साथ निभाना है और मतदान पूर्ण होने तक बूथ पर डटे रहना है। बूथ समिति की मजबूत संरचना विजय का आधार हैं। बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों के साथ मिलकर बूथ पर जाकर सभी से अवश्य मतदान और भाजपा के लिए मतदान के लिए जनजागरण अभियान भी चलाइए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story