'मोदी का गारंटी रथ' जानेगा संकल्प पत्र के लिए जनता की राय
कानपुर, 06 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए भाजपा जनता की राय जानना चाहती है। इसको लेकर 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' वाला रथ प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में घूमेगा। इसी कड़ी में कानपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को रथ को रवाना कर दिया गया। यह रथ लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मंदिरों गली मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों में पहुंचेगा और जनता के सुझाव जुटाएगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने केशव नगर स्थित भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय से बुधवार को विकसित भारत 'मोदी का गारंटी रथ' को पार्टी का झंडा दिखा कर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि जनता के सुझाव हासिल करने के लिए पार्टी ने मोबाईल नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नमो ऐप पर अलग-अलग प्रावधान किया है। पार्टी का मानना है कि भारत को सन 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र तैयार करने से पहले जनता से यह जानना जरूरी है कि अगले पांच साल में आम जनता देश को किस रुप में देखना चाहती है। जनाकांक्षाओं को देखते हुए भाजपा उसी के अनुसार अपना संकल्प पत्र भी जनता के सामने रखेगी जो अगले पांच साल तक सरकार के दिशा निर्देशों के रूप में काम करेगा। विकसित भारत 'मोदी की गारंटी रथ' जनता से सुझाव जुटाने के साथ-साथ उन्हें भाजपा के साथ जोड़ने का भी काम करेगी। इसके तहत वीडियो वैन के माध्यम से विभिन्न वर्गों के साथ संवाद किया जाएगा और उनके सुझावों को भी संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय संयोजक मोहित पाण्डेय, रामबहादुर यादव, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, राजेंद्र दुबे, लोकसभा मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, राजन चौहान, शिव पूजन सविता, अर्जुन बेरिया, वीरेंद्र दिवाकर, संजीव बेरी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।