गांधी परिवार को जवाब देगा मोदी का परिवार : अजय अग्रवाल
रायबरेली,10 मार्च (हि.स.)। देश में पहली बार रायबरेली से 'मोदी का परिवार' यात्रा का शुभारंभ रविवार को हुई। यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहनों में बैठे कार्यकर्ताओं ने 'हम हैं मोदी का परिवार' के नारे से पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बन गया।
यात्रा के दौरान रायबरेली के जगतपुर ब्लॉक के दोहाबा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार मोदी हमको परिवार मानते हैं हम भी इस देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानेंगे तथा एक दूसरे की भलाई के लिए जीवन पर्यंत कार्य करेंगे।
अजय अग्रवाल ने विपक्ष के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग मोदी के लिए यह प्रश्न उठा रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है और मोदी भी हर एक व्यक्ति के परिवार का हिस्सा है।
अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि इसी प्रकार रायबरेली का प्रत्येक व्यक्ति उनका अपना परिवार है और वह भी रायबरेली के प्रत्येक व्यक्ति के परिवार का हिस्सा हैं और जो विकास उत्तर प्रदेश के नोएडा का हुआ वैसा ही विकास वह रायबरेली जिले का करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कभी जीतने के बाद 5 साल अपने चुनाव क्षेत्र में तो आती नहीं तो खराब सेहत और बढ़ती उम्र के चलते उन्हें राजनीति से पूरी तरह संन्यास ले लेना चाहिए था और यह केवल शर्मनाक हार का डर था कि जिस क्षेत्र से वह पिछले 20 वर्षों से सांसद थी उसको छोड़कर राज्यसभा के द्वार से संसद पहुंच गई।
अजय अग्रवाल ने आगे कहा की गांधी परिवार का कोई भी अन्य सदस्य चाहे वह प्रियंका गांधी हों या राहुल गांधी हों उन सबकी रायबरेली से जमानत जब्त होना तय है क्योंकि रायबरेली की जनता के सामने अब इनकी पोल पूरी तरह खुल चुकी है। अमेठी के साथ-साथ रायबरेली की सीट भी लाखों के वोट से जीत कर आएंगे और मोदी जी का दिया नारा4 भारत में 400 पार भी 2024 के चुनाव में साकार होगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान राम विष्णु चौधरी तथा अध्यक्षता भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने की।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।