मोदीजी के नेतृत्व में विकसित भारत की नींव हो रही मजबूत: डॉ जितेंद्र सिंह
-विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए मुरादाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह
मुरादाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी सरकार छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी। मोदी सरकार के साढ़े नौ वर्षों कार्यकाल में युवाओं, गरीबों, किसानों, व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह बातें दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पीएमओ, परमाणु ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बुधवार शाम को सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कही।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम को मुरादाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। एक महीने के अंदर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और शहरों, विशेष तौर पर छोटे शहरों में पहुंच गई है। केंद्र सरकार परिवार के एक सदस्य की तरह हर किसी की परेशानियां कम करने का प्रयास कर रही है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शहर से लेकर गांव तक का चौतरफा विकास हो रहा है।
भाजपा मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह आज रात्रि मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गुरुवार 28 दिसंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक मुरादाबाद के थाना छजलैट स्थित देहरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे। फिर केंद्रीय मंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, लोकसभा संयोजक डॉ विशेष गुप्ता, लोकसभा प्रभारी अशोक पाल, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।