विश्व में शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है भारत : जितिन प्रसाद

विश्व में शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है भारत : जितिन प्रसाद
WhatsApp Channel Join Now
विश्व में शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है भारत : जितिन प्रसाद








मुरादाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री व उप्र सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड ने हर्ष फायरिंग कर सलामी दी और कर्तव्यपरायणता, देश की अखण्डता और सत्यनिष्ठा के साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा हैं। जिसकी कल्पना कभी नहीं की थी। मोदी के नेतृत्व में विश्व में बहुत शक्तिशाली देश के रूप में भारत उभरा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में हमें सभी का योगदान जरूरी है। हमारे लिए गर्व का विषय है कि भारत की तिरंगा चंद्रयान तक पहुंच चुका है। उन्हाेंने कहा कि कुछ माह पूर्व भारत की अध्यक्षता में जी-20 की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें अमेरिका से लेकर जापान तक के राष्ट्रपति भारत की धरती पर आए, इससे साबित हो गया कि भारत एक बहुत शक्तिशाली देश है।

समारोह में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एसएसपी हेमराज मीणा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त व गोपाल अंजान, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर समेत अन्य पुलिस व प्राशनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story