मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान


मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान


- प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा मना रही है भाजपा

अयोध्या, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ो के रूप में मना रही है। जन्म दिवस पर पार्टी नेताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

श्रृंगारहाट व राम की पैड़ी पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान चलाया। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के गुप्तार घाट में स्वच्छता अभियान चलाया। महानगर के करियप्पा मंडल, मिल्कीपुर विधान सभा के मिल्कीपुर मंडल तथा कुचेरा मंडल में सदस्यता अभियान चला कर सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि एक छोटे से गाँव के गरीब परिवार में जन्म लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने वाले नरेन्द्र मोदी को 15 अलग-अलग राष्ट्रों ने अपना सर्वोच्च पुरस्कार देकर उनका और भारत का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छता व सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को पार्टी सेवा व स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सर्वांगीण, सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी विकास किया गया है। जिस बदलाव को भारत के हर नागरिक ने महसूस किया हैं।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि पीएम मोदी का पूरा जीवन राष्ट्रहित के लिए सर्मपित है। प्रधानमंत्री ने हर नीति में भारत प्रथम के संकल्प को स्थापित किया है। सशक्त नेतृत्व व दूरदर्शिता के कारण देश विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। अन्य पार्टी पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story