अरुणाचल ने दिया संदेश, चार जून को फिर बनेगी मोदी सरकार : प्रकाश पाल

अरुणाचल ने दिया संदेश, चार जून को फिर बनेगी मोदी सरकार : प्रकाश पाल
WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल ने दिया संदेश, चार जून को फिर बनेगी मोदी सरकार : प्रकाश पाल


- भाजपा पदाधिकारियों ने परखा मतगणना की तैयारी

कानपुर, 02 जून (हि.स.)। अरुणाचल विधानसभा की रविवार को हुई मतगणना में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अरुणाचल ने जिस तरह से स्पष्ट संदेश दिया है ,उससे साफ है कि चार जून की मतगणना बाद एक बार फिर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी। यह बातें रविवार को भाजपा कानपुर बुन्देलखण्ड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

लोकसभा चुनाव की चार जून को मतगणना होनी है, इसे लेकर रविवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा नेताओं की बैठक हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 10 लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रभारी एवं लोकसभा प्रभारी अपने-अपने प्रभार जिलों/लोकसभा में उपस्थित रहेंगे। यह भी तय किया गया कि क्षेत्रीय मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय पदाधिकारी/मॉनिटरिंग टीम के सदस्य प्रातः 8:00 बजे से ही मोर्चा संभालेंगे। कंट्रोल रूम में मौजूद पदाधिकारी हर राउंड का लेखा-जोखा एवं कहीं भी मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की सूचना आने पर संबंधित अधिकारियों एवं अपने नेताओं को सूचित करेंगे। दोपहर 3:00 बजे भाजपा एनडीए गठबंधन का बहुमत आते ही क्षेत्रीय मुख्यालय पर शाम 6 बजे जश्न भी मनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी आनंद राजपाल, सुनील बजाज एवं लालू गंगवानी संभालेंगे।

क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि 4 जून को बहुमत प्राप्त होते ही क्षेत्रीय मुख्यालय को बिजली की झालरों से जगमग किया जाएगा। 4 जून को क्षेत्रीय मुख्यालय पर क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वीना आर्य पटेल, अखिलेश बाजपेई, राम कुमार द्विवेदी, प्रमोद अग्रहरि, मोहित पांडे, दीप अवस्थी, मयंक भट्ट, हर्ष द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी, पवन पांडे, मोहित सोनकर आदि कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story