किसानों की आय दोगुनी करने को संकल्पित है मोदी सरकार: अनुप्रिया पटेल

किसानों की आय दोगुनी करने को संकल्पित है मोदी सरकार: अनुप्रिया पटेल
WhatsApp Channel Join Now
किसानों की आय दोगुनी करने को संकल्पित है मोदी सरकार: अनुप्रिया पटेल


- श्रीअन्न से स्वस्थ भारत का होगा निर्माण

मीरजापुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है और यह संकल्प पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने अनेक नीतिगत निर्णय भी किए हैं। कृषि कल्याणकारी अनेक योजनाएं भी संचालित हैं। कुल मिलाकर उद्देश्य यह है कि खेती की लागत कम हो, फसलों का मूल्य अधिक हो, खेती की उत्पादकता बढ़े और विभिन्न प्रकार की फसल अन्नदाता पैदा करें।

पटेहरा ब्लाक परिसर में शनिवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय रबी कृषि निवेश व जैविक मेला में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कृषि विभाग की ओर से लगाए गए जैविक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गत साढ़े नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं की घोषणा की है। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी है। इसके अंतर्गत किसानों को हर तीन माह पर दो हजार रुपये यानी प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार दे रही है, ताकि खेती से जुड़ी हुई आवश्यकताओं के लिए किसानों को कर्ज न लेना पड़े। यही नहीं, सरकार की योजनाओं हर पात्र को आच्छादित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा भी गांव-गांव पहुंच रही है। सभी पात्र इसका लाभ उठाएं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में जल संकट है, वहां खेती के तौर-तरीकों में बदलाव लाएं। ऐसी फसल की पैदावार करें, जिसमें पानी की खपत कम हो और उत्पादन ज्यादा हो। वर्ष 2023 इन्टरनेशनल मिलेट्स का वर्ष घोषित है। पूरी दुनिया में श्रीअन्न की खेती के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

श्रीअन्न न्यूट्रीशनल सिक्योरिटी के पोषण को सुनिश्चित करने का एक बड़ा माध्यम है। प्राचीन भारत में भोजन की थाली में श्रीअन्न के पकवान होते थे, लेकिन धीरे-धीरे श्रीअन्न की खेती का क्षेत्रफल घटने से गेहूं और धान का क्षेत्रफल बढ़ता चला गया। हालांकि इस बार किसानों ने श्रीअन्न की खेती बड़े पैमाने पर की है। केंद्र सरकार की ओर से श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास कारगर साबित होगा। कार्यक्रम में किसानों को सरसो का मिनी किट बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ उठाकर किसान जीवन को खुशहाल बनाएं। साथ ही कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।

बीएचयू बरकछा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एसएन सिंह ने किसानों को उर्वरक-रसायन की बजाय जिप्सम का प्रयोग कर गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त करने के साथ अपनी आय में वृद्धि करने की सलाह दी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिलेट्स के जनपद सलाहकार डा. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने श्रीअन्न को बढ़ावा देने पर जोर दिया। साथ ही कृषक उत्पादक संगठन के बारे में विस्तार से बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story