योगी सरकार की नीतियों से मछली कारोबार में पहले स्थान पर पहुंचा यूपी : राज निषाद
कानपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। मोदी एवं योगी सरकार की नीतियों की वजह से देश में उत्तर प्रदेश में मछली के कारोबार में पहले नम्बर पहुंचा है। इसमें मछुआरा समाज का सबसे बड़ा योगदान है। यह बात मंगलवार को कानपुर के सरसैया घाट पर आयोजित विश्व मत्स्य दिवस कार्यक्रम के मौके पर निषाद पार्टी के कानपुर जिलाध्यक्ष राज निषाद ने कही।
उन्होंने कहा कि यह सबकुछ निषाद पार्टी के संस्थापक एवं मुखिया डॉ. संजय कुमार निषाद जो वर्तमान में मत्स्य विभाग के मंत्री हैं की कार्य प्रणाली की वजह से हो रहा है। योगी व मोदी सरकार में सरकार से संचालित होने वाली प्रत्येक योजनाओं का लाभ सीधे मछली कारोबार से जुड़े लोगों एवं मछुआरा समाज को मिल रहा है। जिससे प्रदेश में मछली का कारोबार तेजी से आगे बढ़ा है। मछुआरा समाज की समस्याओं का समाधान करने एवं अन्य सुविधाएं देकर मजबूत कर रही है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज वोट सब्सिडी योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, आवास योजना ताम योजनाएं संचालित हो रही है। जिसका लाभ पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त मछुआरों तक पहुंच रही है।
मत्स्य विभाग कानपुर सहायक निदेशक एन.के.अग्रवाल ने विश्व मत्स्य दिवस कहा कि सरकार जनहित में कई योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका लाभ मछुआ समाज को उसका लाभ दिया जा रहा है। सबकुछ आनलाइन है। मछुआरा किसान क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक मछुआरा समाज के सदस्य को इसका लाभ दिया जाएगा। इसमें मछुआरा का कोई पैसा नहीं खर्च होना है। वह कार्यालय पर आधार कार्ड, दो फोटो एवं बैंक पास बुक की फोटो कापी लेकर आना है और केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार से मछुआरा समाज के कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में मछुआरा समाज के लोगों जानकारी दी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत दो लाभार्थियों को मोटर साइकिल एवं आइस बाक्स भी वितरित किया। बाबू पुरवा के निवासी विरेन्द्र जो मछली के कारोबार से बचपन से जुड़े हुए है। उन्हें मोटर साइकिल की चाभी सौपी।
इस मौके पर मत्स्य विभाग के उपनिदेशक कार्यालय कानपुर क्षेत्र के अपर सांख्यकीय अधिकारी के.सी.वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य एन.के.अग्रवाल, मत्स्य विकास अधिकारी कुसुम पाल, के.सी.सी के नोडल निखिल त्रिपाठी, निषाद राज पार्टी के कानपुर जिलाध्यक्ष राज निषाद, महिला मोर्चा पूजा निषाद,मनोज निषाद मछुआरा, कार्तिक निषाद आईटी जिला उपाध्यक्ष तथा सरसैया घाट के आस—पास रहने वाले मछुआरा समाज के कई लोग उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।