टेक्नोलॉजी और आधुनिक शिक्षा से बना रहे बच्चों का बेहतर भविष्य : संदीप सिंह
लखनऊ, 29 जून (हि.स.)। सर्वसमाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए योगी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में हर एक विद्यालय तक अपनी पहुंच बनाई है। वर्ष 2017 की तुलना में आज के परिदृश्य में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर दिखने लगा है। सरकार और विभागीय प्रयासों से अब तक प्रदेश के लगभग 95 प्रतिशत विद्यालयों में 19 बिंदुओं पर होने वाले कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सौ प्रतिशत के लक्ष्य को जल्दी ही प्राप्त कर लिया जायेगा।
यह बातें प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शनिवार को कहीं।
लोकभवन सभागार में आयोजित बेहतर शिक्षा, उन्नत भविष्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है। अपने बच्चों को टेक्नोलॉजी और आधुनिक शिक्षा से दूर रखकर उनके बेहतर भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी 02 लाख 09 हजार 863 विद्यालयों को दो-दो टेबलेट उपलब्ध करावाकर बच्चों की बेहतर पढ़ाई को सुनिश्चित करने का कार्य किया है। बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए 880 आईसीटी लैब्स भी स्थापित हुए हैं। 18 हजार 381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना करने का कार्य भी पूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा को देश में प्रथम स्थान हासिल हो। इस संकल्प को पूरा करने की ओर उत्तर प्रदेश का बेसिक शिक्षा विभाग लगातार अग्रसर है। बेसिक शिक्षा व्यवस्था को हम मजबूत और सुदृढ़ बनाने का प्रयास जारी रखे हुए हैं।
इस दौरान ड्रेस,जूता-मोजा,स्वेटर,स्टेशनरी एवं स्कूल बैग की खरीद के लिए एक छात्र-छात्रा के अभिभावक के बैंक अकाउंट में 12 सौ की धनराशि का डीबीटी के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों संपन्न हुआ।
इसके अलावा विभिन्न बोर्डों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का लोकार्पण,11 जनपदों के डायट में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष,ऑडिटोरियम तथा टॉयलेट ब्लॉक का शिलान्यास, कक्षा 1 व 2 की एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्य पुस्तकों के वितरण अभियान का शुभारंभ, विभागीय क्रिया-कलापों की जानकारी एवं समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 का शुभारंभ और शैक्षणिक शोध संकलन 'शोध संगम' का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।