पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिल
जौनपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा शहर में लगातार पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन के मैदान पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार कोतवाल थानाध्यक्ष व अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ किसी भी स्थिति में दंगा होने पर उसे नियंत्रित करने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने खुद कमान सम्हालते हुए असली कारतूस और गोली पुलिसकर्मियों से चलवाया। साथ ही दंगा होने पर किस प्रकार से उसे नियंत्रित किया जाए, इसके लिए भी जानकारी दिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज पुलिस लाइन की मैदान में बलवा मॉडल का एक्सरसाइज कराया गया है। इस दौरान सभी थानों की पुलिस महिला पुलिस की एक टुकड़ी इस रिहर्सल में शामिल थी। पुलिस के जवान द्वारा फायरिंग का अभ्यास व एंटी राइट इक्विपमेंट का उपयोग किया गया है। जिसमें गैस गन और विभिन्न प्रकार के ग्रेनाइट गन का रियल अभ्यास कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवानों ने अच्छा रिहर्सल किया है, कहीं कुछ कमी थी उसके बारे में उन्हें बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।