रेल हादसों को लेकर कानपुर में की गई मॉक ड्रिल

रेल हादसों को लेकर कानपुर में की गई मॉक ड्रिल
WhatsApp Channel Join Now
रेल हादसों को लेकर कानपुर में की गई मॉक ड्रिल


कानपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। रेल हादसों एवं अन्य किसी भी दुर्घटना के बाद बचाव एवं राहत पहुंचाने के लिए बुधवार सुबह आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने पूर्वाभ्यास किया।

सहायक पुलिस आयुक्त कैंट ब्रजनारायण सिंह ने बताया कि रेल हादसों से बचाव के लिए मॉक ड्रिल बुधवार सुबह न्यू कोचिंग सेंटर क्रॉसिंग के पास पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग, आरपीएफ, एनडीएफ, हरबंश मोहाल, रेल बाजार थाने की पुलिस और बचाव राहत की टीम शामिल रही।

सभी ने मिलकर आग लगने की दिशा में बचाव कार्य को लेकर मॉक ड्रिल किया। किस तरह फायर की गाड़ी पहुंची, आग से झुलसे व्यक्ति को कैसे अस्पताल तक पहुंचाया और एक टीम लगातार भीड़ कम करने का काम करती रही।

उल्लेखनीय है कि इटावा रुट के पास दो ट्रेनों में हुये रेल हादसों के बाद यह बड़ा मॉक ड्रील किया गया। इस दौरान सभी तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई और सभी अधिकारी रहे मौजूद।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story