बीएचयू एमएमवी की छात्रा शुभांगी ने जीता संभाषण प्रतियोगिता में कांस्य पदक
वाराणसी,01 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में आयोजित 37 वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए शुभांगी क्षितिजा सौरव ने संभाषण प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में 28 मार्च से 01 अप्रैल तक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के सभी विश्वविद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। शुभांगी क्षितिजा बीएचयू महिला महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इससे पूर्व शुभांगी ने जोनल्स में भी जीत हासिल की थी। सोमवार को महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीता सिंह ने छात्रा की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और इसे कॉलेज व विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।