एमएलसी मोहसिन रजा ने सदन में उठाया खिलाड़ियों के वित्तीय सहायता का मुद्दा
- बोले, महंगाई के हिसाब से कम है खिलाड़ियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता
लखनऊ, 08 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा ने गुरुवार को सदन में भूतपूर्व खिलाड़ियों, पहलवानों के वित्तीय सहायता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन्हें दी जा रही वित्तीय सहायता वर्तमान में महंगाई के हिसाब से कम है। साथ ही सरकार से खिलाड़ियों को महंगाई के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने की मांग की।
विधान परिषद सदस्य मोहसिन ने प्रमुख सचिव उप्र विधान परिषद को पत्र लिखा कि खेल विभाग की ओर से प्रदेश के खिलाड़ियों के कल्याणार्थ चलाई जाने वाली योजना के अंतर्गत वृद्ध, अशक्त एवं विपदाग्रस्त अथवा अर्जुन, द्रोणाचार्य, ध्यानचंद अवार्ड एवं खेल रत्न पुरस्कार व खेल जगत में उपलब्धियों के दृष्टिगत पद्मश्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित खिलाड़ियों को शासनादेश 28.08.2015 में निहित व्यवस्था के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो वर्तमान में महंगाई के हिसाब से काफी कम है।
इतनी दी जाए वित्तीय सहायता
उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रस्ताव रखा कि उप्र के सम्मानित खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के दृष्टिगत राज्य, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 20 हजार रुपये व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 30 हजार एवं अर्जुन, द्रोणाचार्य, ध्यानचंद, पद्मश्री अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।