एमएलसी गोपाल अंजान बने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति के सदस्य
मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद निवासी उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान को अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति का सदस्य नामित किया है।
विधानसभा सचिवालय उत्तर प्रदेश संसदीय अनुभाग में प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे द्वारा मंगलवार को जारी पत्र के अनुसार वर्ष 2025-26 के लिए गठित उत्तर प्रदेश विधानमंडल की प्रतिनिधित्व विधायक समिति विद्या पुस्तकालय समिति, महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति, सार्वजनिक उपक्रम निगम संयुक्त समिति, प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच समिति, पंचायती राज समिति, अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति, लोक लेखा समिति तथा आवास संबंधी संयुक्त समिति जिनके विधान परिषद के सदस्य संयुक्त सदस्य युक्त सदस्य होते हैं में कार्य करने के लिए अवशेष रिक्त स्थानों की पूर्ति कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

