सदस्य विधान परिषद ने उठायी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

सदस्य विधान परिषद ने उठायी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
WhatsApp Channel Join Now
सदस्य विधान परिषद ने उठायी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग


लखनऊ, 06 फरवरी(हि.स.)। सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा ने मंगलवार को सदन में पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। श्री सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों को 20 लाख तक कैशलेस इलाज, नये पत्रकारों को दस हजार, 20 वर्षो तक पत्रकारिता कार्य कर चुके पत्रकारों को 25 हजार रुपये गुजारा भत्ता और एक करोड़ तक का जीवन बीमा दिया जाये।

पत्रकारों पर आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों की ओर से सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने पर उन्हें धमकियां मिलती हैं। पत्रकारों के साथ मारपीट या अन्य प्रकार की घटनाएं होती है। कई कलमकार अपनी जान तक गवां चुके हैं। इसके साथ ही पत्रकारों की स्थिति दयनीय होती है। पत्रकारों को नो प्राफिट नो लॉस के आधार पर विकास प्राधिकरण, आवास विकास के फ्लैट उपलब्ध कराये जाने चाहिए।

उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि पत्रकारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उनके परिवार के गुजर के लिए आवश्यक रुप से ये सभी बिन्दुओं पर कार्यवाही की जाये। वहीं पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की कार्यवाही हो। जिससे पत्रकारों को लाभ मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story