आढ़तियों की समस्याओं को लेकर विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा
- कहा, पूर्व की भांति दुरुस्त कराएं विशिष्ट गल्ला मंडी, सड़कों के गड्ढे भी भराएं
झांसी,08 जून (हि.स.)। विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने लोकसभा निर्वाचन के लिए अधिग्रहित भोजला मंडी में की गई तोड़-फोड़ व गड्ढे आदि से आढ़तियों व किसानों को होने वाली असुविधाओं की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए पत्र लिखा है। पत्र में आग्रह किया गया है कि मंडी को पूर्व की भांति व्यवस्थित व गड्ढा मुक्त कराया जाए।
विधायक ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को लिखे पत्र में बताया कि उन्हें गल्ला व्यापार मण्डल झाँसी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया है कि सामान्य लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा विशिष्ठ गल्ला मण्डी भोजला झांसी का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें कृषि मण्डी की दुकानों केबिल आदि में तोड़फोड़ व खिड़कियों को ईंटों से बंद कर दिया था एवं मण्डी प्रांगण में जगह-जगह गड्ढे खोदकर बैरिकेडिंग लगाई गयी थी चूंकि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है एवं गल्ला व्यापारियों को अपना व्यापार का पुनः संचालन करना है ऐसे में यहां पर अव्यवस्थाऐं होने के कारण व्यापारियों को कार्य प्रारम्भ करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसानों को भी अपना खाद्यान्न यहां लाने में काफी परेशानी होगी। इस सम्बन्ध में विधायक व गल्ला समिति ने आग्रह किया है कि उक्त मण्डी को पूर्व की भांति व्यवस्थित किया जाये, जिससे व्यापारियों व किसानों को असुविधा ना हो।
ये हैं समस्याएं
आढ़तियों का कहना है कि अधिग्रहण के दौरान मण्डी की दुकानों, गद्दी, केविन की तोड़ फोड़ व खिड़कियों को ईटों से बन्द कर दिया गया था। साथ ही मण्डी परिसर में जगह जगह बल्लियों की बैरीकेटिंग लगाने के लिए जगह-जगह गड्ढे कर दिये गये हैं। दुकानों, गोदामों व बरामदों को चूहों द्वारा (खोखले) पोले कर दिये गये है जो कभी भी धराशाही होकर गिरने की कगार पर है। कभी भी अप्रिय व जनहानि की घटना घट सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।