विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने नियमित शुक्रवारीय कार्यक्रम के तहत आज शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली इस जनसुनवाई में सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं और मांगें प्रस्तुत कीं। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व न्यायसंगत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश

जनसुनवाई में छित्तूपुर निवासी आर्यन सोनकर ने एक माह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए अपने भाई राहुल सोनकर, उनकी पुत्री गौतमी और दिवंगत पत्नी नीलम सोनकर के लिए सरकारी आर्थिक सहायता की मांग की। विधायक ने जिलाधिकारी वाराणसी को तत्काल आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रामनगर के तारकेश्वर गुप्ता ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान अपने मकान का उचित मुआवजा न मिलने की शिकायत की, जिस पर विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को उचित मुआवजा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश

लक्सा क्षेत्र से आए कई नागरिकों ने क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के कारण जलभराव और ओवरफ्लो की समस्या उठाई। विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को तुरंत मरम्मत कर जल निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। शिवपुरवा की कमला देवी ने अपने पुत्र की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण उचित चिकित्सा की मांग की, जिसके लिए विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी को आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश

जनसुनवाई के दौरान विधायक के सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक और वैभव भी उपस्थित रहे। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Share this story