विधायक ने नगर विकास मंत्री से कूड़ा डम्प स्थल को हटाए जाने की उठाई मांग

विधायक ने नगर विकास मंत्री से कूड़ा डम्प स्थल को हटाए जाने की उठाई मांग
WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने नगर विकास मंत्री से कूड़ा डम्प स्थल को हटाए जाने की उठाई मांग


कानपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। कानपुर महानगर का कूड़ा पनकी स्थित डंप को लेकर नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने गुरुवार को नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से मिलकर हटाए जाने की मांग उठाई।

उन्होंने बताया कि कूड़े के डम्प होने से आसपास के लोगों को जहरीली गैस का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में यह कूड़ा डंप स्थल बिना आबादी वाले क्षेत्र में स्थानांतरण कर दिया जाय।

विधायक ने मंत्री से बताया कि कानपुर में बहुत तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण एवं भूगर्भ जल प्रदूषण तथा जहरीले पेयजल की आपूर्ति पर अविलम्ब अंकुश लगाने हेतु ऐ.टू.जेड. कम्पनी द्वारा पनकी बाईपास पर बनाये गये कूड़े के डम्प स्थल को अन्य कहीं स्थानान्तरित, आबादी विहीन क्षेत्र में किया जाये। यहां पर पूरे महानगर का कूड़ा डम्प किया जाता है। जिसके कारण पनकी के भव सिंह में तथा सरायमीता गांव एवं जमुई गांव एवं बंधुवापुर गांव आदि सहित, आसपास का बहुत बड़े क्षेत्र के लाखों की आबादी भीषण जहरीले वातावरण में रहने को विवश है। कूड़े के पहाड़ से निकलने वाली मीथेन गैस से आसपास के लाखों लोग नर्क जैसी जहरीली स्थिति को झेलने को भी विवश हो रहे हैं। वहीं, कूड़े के पहाड़ से रिस रहा लीचेट जमीन के नीचे जा रहा है। यह जहरीला लीचेट पदार्थ, मिट्टी को प्रभावित करने के साथ ही कई किमी दूर तक भूगर्भ जल को प्रदूषित करके पेयजल को भी दूषित और जहरीला कर रहा है।

आईआईटी के वैज्ञानिकों की रिसर्च में भी पाया गया है कि लीचेट (कूड़ा सड़ने के बाद निकल रहा लिक्विड वेस्ट) के कारण आसपास इलाके का भूगर्भ जल लगातार भारी मात्रा में दूषित हो रहा है। अब यह क्षेत्र पूरी तरह से प्रदेूषित हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story