लखनऊ पूर्व से जीते विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मांगी समस्याएं व सुझाव

लखनऊ पूर्व से जीते विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मांगी समस्याएं व सुझाव
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ पूर्व से जीते विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मांगी समस्याएं व सुझाव


लखनऊ, 06 जून(हि.स.)। उपचुनाव में लखनऊ पूर्व से जीतकर विधायक बने ओपी श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से समस्याएं व सुझाव मांगी है। जनता से अपील करते हुए विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए मैं आपके सेवक के रुप में कार्य करुंगा। आप सभी मुझसे कार्य की शुरुआत कराते हुए अपनी समस्याएं भेंजे।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी समस्याएं व सुझाव भेजने के लिए मेरे वाट्सअप नम्बर 6389950309 को सुरक्षित कर लीजिए। मेरे वाट्सअप नम्बर पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात कार्य किया जायेगा। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे। विधानसभा की जन समस्याओं का हर सम्भव निराकरण करें।

लखनऊ पूर्व विधानसभा की जनता से उन्होंने कहा कि कल से प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक मैं अपने आवास सी-249 इंदिरानगर में उपलब्ध रहूंगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करुंगा। अपनी क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान के लिए कार्य करुंगा। आपके लिए दो घंटे प्रतिदिन बैठने का क्रम निरंतर ही जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story