विधायक मनीषा अनुरागी उत्तर मध्य रेलवे की उपयोगकर्ता परामर्श प्रतिनिधि बनी

WhatsApp Channel Join Now
विधायक मनीषा अनुरागी उत्तर मध्य रेलवे की उपयोगकर्ता परामर्श प्रतिनिधि बनी


हमीरपुर,10 सितम्बर (हि. स.)। उ०प्र० सरकार के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की संतुति पर प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे के सहायक उपप्रबंधक संतोष कुमार वाजपेयी ने क्षेत्रीय विधायक राठ मनीषा अनुरागी को उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति में प्रतिनिधि के रूप में अनुमोदन किया है। विधायक को रेलवे द्वारा उक्त पद दिये जाने पर आमजन में खुशी व्याप्त है।

बता दें कि क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने प्रथम बार विधायक बनते ही क्षेत्र के लोगों के लिये बहुप्रतिक्षित रेलवे लाइन को निकाले जाने की संभावना को अमलीजामा पहनाने के लिये अपने प्रयास तेज कर दिये थे। जिसको लेकर वे कई बार केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र से रेलवे लाइन को निकाले जाने की मांग कर चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री के आदेश पर क्षेत्र से रेलवे लाइन के निकालने के लिए विभाग द्वारा सर्वे को हरी झंडी मिल गयी है। इसके साथ ही अब स्थानीय विधायक को रेलवे विभाग द्वारा उक्त पद से सम्मानित करने पर नगर से रेलवे लाइन निकलने की उम्मीद और अधिक बढ़ गयी है।

विधायक राठ मनीषा अनुरागी ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र से रेलवे लाइन निकलवाने व रेलवे विभाग द्वारा बुंदेलखंड वासियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी जुटाने में उनकी रुचि को देखते हुये प्रदेश सरकार व उत्तर मध्य रेलवे ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। जिसमें वह खरी उतरने का भरपूर प्रयास करते हुये स्थानीय लोगों को रेलवे की अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story